समर्पण और सेवाभाव को देखते हुए संगठन ने सौंपी अहम जिम्मेदारी
किशन खटीक/
रायपुर,27 जुलाई वसीम राजा को मुस्लिम महासभा (MMS) द्वारा अजमेर संभाग अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन की तंजीम और राष्ट्रीय कोर कमेटी के अनुमोदन के बाद की गई है, जो उनके सामाजिक समर्पण, सक्रियता और संगठन के प्रति निष्ठा का परिणाम है।
प्रदेशाध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख द्वारा हस्ताक्षरित नियुक्ति पत्र में उल्लेख है कि वसीम राजा को यह पद उनकी अब तक की ईमानदार कार्यशैली, सेवाभाव और अनुशासित संगठनात्मक भूमिका के आधार पर सौंपा गया है। अब वे अजमेर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों — भीलवाडा अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर और डीडवाना-कुचामन — में संगठनात्मक गतिविधियों का संचालन करेंगे और मुस्लिम महासभा की नीतियों को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाएंगे।
वसीम राजा की इस नियुक्ति पर क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल है। भीम आर्मी के भीलवाड़ा जिला उपाध्यक्ष प्रेम सालवी तथा संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने वसीम राजा को अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी हैं।
स्थानीय समाजसेवियों और युवाओं ने उम्मीद जताई है कि यह नियुक्ति मुस्लिम युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी और संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।