भीलवाड़ा । एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी मुख्यालय पारसमल जैन के सुपरविजन और मांडलगढ़ वृताधिकारी बाबूलाल विश्नोई के नेतृत्व में थाना अधिकारी जय सुलतान ने टीम के साथ फरार पांच स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया साथ ही 6 वारंटो का निष्पादन किया। पुलिस के अनुसार भगवान लाल किर निवासी कीरो की झोपड़िया बीगोद, सत्यनारायण पिता सूरजमल निवासी जीवा का खेड़ा कोटड़ी, दिनेश सुवालका चांदगढ़ थाना बडलियास, कांग्रेस कंजर निवासी कंजर बस्ती थाना बीगोद और मुकेश भाट निवासी कंजर बस्ती बीगोद को गिरफ्तार किया गया । टीम में कांस्टेबल सत्यपाल, योगेश, रवि, कैलाश और दिनेश शामिल थे ।