Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़सामर्थ्य फाउंडेशन ने सावन मास में किया जलाभिषेक और पौधारोपण

सामर्थ्य फाउंडेशन ने सावन मास में किया जलाभिषेक और पौधारोपण

ओम जैन

शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|सामर्थ्य फाउंडेशन ने सावन मास के पवित्र अवसर पर चित्तौड़गढ़ दुर्ग की तलहटी में स्थित भाग्योदय महादेव मंदिर में सामूहिक जलाभिषेक किया। फाउंडेशन की पूरी टीम ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव का पंचमरुत से अभिषेक किया, जिसमें जन कल्याण और सभी के लिए रोगमुक्त, स्वस्थ जीवन की कामना की गई।
संस्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह ने कहा, “सावन मास में भगवान शिव का जलाभिषेक अत्यंत पुण्यदायी होता है। हमने यह आयोजन समाज के कल्याण और सभी के स्वस्थ जीवन के लिए किया है।”जलाभिषेक के बाद, फाउंडेशन ने दुर्ग की तलहटी में स्थित सिद्धि विनायक गणेश मंदिर परिसर में पंच फल के पौधों का रोपण किया।
संस्था के सचिव रवि विरानी ने बताया, “हमारा लक्ष्य प्रकृति को स्वच्छ और हरा-भरा बनाना है। इस पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से हम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान दे रहे हैं।”कार्यक्रम में फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सामर्थ्य फाउंडेशन की यह पहल सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती है।
इस अवसर पर आलोक सिंह राठौड़, साधना मंडलोई, लीना भट्टाचार्य, अंकित नलवाया, अभिलाष मेहता, पहलवान सालवी, उदयलाल धाकड, भव्या मेहता, दीपशिखा नलवाया, रिया, शक्ति सिंह, श्वेता विराणी, दसरथ धाकड़ आदि सदस्य उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES