स्मार्ट हलचल दूनी/दूनी तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चन्दवाड में अध्यापक के पद पर कार्यरत भेरूलाल देवतवाल 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने पर स्कूल स्टाफ ने माला स्यापा पहना कर अध्यापक के 38 वर्ष की राजकीय सेवा पूर्ण करने पर उन्हें सम्मान पुर्वक विदाई दी।इस अवसर पर अध्यापक ने स्कूल में बच्चों व स्टाफ के लिए वाटर कूलर लगाने के लिए 51 हजार रुपये की राशि संस्था प्रधान को दी।इस दौरान पीईईओ रामसागर मीणा,व्याख्याता भँवर लाल देवतवाल,रामखिलाड़ी, संजय मीणा,अजीत थलहेटिया,साबुलाल मीणा,महावीर देवतवाल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।













