Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़लोढ़ा परिवार ने लांगच विद्यालय में आरओ मय वाटरकुलर भेट किया

लोढ़ा परिवार ने लांगच विद्यालय में आरओ मय वाटरकुलर भेट किया

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|लांगच उच्च माध्यमिक विद्यालय में गांव लांगच के लोढ़ा परिवार एडवोकेट इंद्रमल लोढ़ा, मिठू लाल लोढ़ा, लक्ष्मी लाल लोढ़ा, झमकू लाल लोढ़ा, भंवर लाल लोढ़ा, लादू लाल लोढ़ा, हाल चित्तौड़गढ़ निवासी ने विद्यालय के छात्र छात्राओं हेतु शुद्ध और ठंडा जल हेतु 80 हजार की लागत का वाटर प्यूरीफायर मय वाटर कुलर भेट किया।
लोढ़ा परिवार ने पिछले वर्ष 51 हजार रुपए खेल प्रतियोगिता में दान किया था, लांगच गौशाला हेतु कई बार दान कर चुके।
हाल ही में देवी लाल डांगी ने विद्यालय की खो खो टीम के सभी खिलाड़ियों को ड्रेसें भेंट की थी, लक्ष्मण लाल जाट ने सीसी हेतु 11 हजार की नगद राशि भेंट दी गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर एल एल झामड़ ने बताया कि गांव के भामाशाह हमेशा विद्यालय विकास हेतु बढ़ चढ़ कर दान करते आए हैं और छात्र छात्राओं हेतु एक डोम की व विद्यालय प्रांगण में सीसी करवाने की मांग रखी।
इस मौके पर लोढ़ा परिवार के अर्जुन लोढ़ा, यश लोढ़ा इनके साथ ही मातृ शक्ति, और मुख्य अतिथि भाजपा कपासन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश पाराशर, महामंत्री कैलाश सुखवाल, मीडिया प्रभारी हरिशंकर सुखवाल, दशरथ सिंह, पूर्व सरपंच बद्री लाल जाट, प्रशासक शांति लाल डांगी, उपसरपंच घनश्याम सिंह राणावत, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय परिषद के राष्ट्रीय सचिव देवी लाल डांगी, नारायण गाडरी, नंदराम सुथार, भगवान लाल गाडरी, विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य डॉक्टर एल एल झामड़ ने स्थानीय क्षेत्र के भामाशाहों से विद्यालय में और अधिक दान देने की अपील की।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। धन्यवाद एवं आभार गोविंद लाल व बनवारी लाल ने किया और मंच संचालन सरिता सेठिया व मधुसूदन भट्ट ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES