के के धांधेला
पाटन।स्मार्ट हलचल।निकटवर्ती ग्राम पंचायत न्योराना में पीने के पानी में भी राजनीति हो रही है, जिस कारण उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं।गांव के रत्तीराम सैन ने बताया कि हाल ही में जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव में पाइप लाईन बिछाकर पानी की सप्लाई शुरू की गई है।परंतु इस योजना में भी राजनीति का खेल हो रहा है। वार्ड नंबर 14 के अनेक घरों में पानी ही नहीं आ रहा, इस बारे में शिकायत भी की गई परंतु शिकायत का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। गांव में पानी की टंकी बनी हुई है जिससे पानी की सप्लाई होती है। पहले की पाइप लाईन से पीने का पानी मिल जाता था परंतु अब जल जीवन मिशन योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाईन से पानी नहीं मिल रहा, मजबूरन महिलाओं को हैंडपंपों से पानी लाना पड़ रहा है। यह समस्या अनेक घरों में बनी हुई है।समस्या की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई परंतु अभी तक समाधान नहीं हुआ। वार्ड नंबर 14 के रहने वाले रतिराम सैन ने बताया कि समय रहते हुए अगर पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विभागीय अधिकारियों के खिलाफ धरना दिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की रहेगी।