Homeराजस्थानकोटा-बूंदीगुना जिले के कुंभराज में अब दिखा जलसंकट, टैंकरों के पीछे दौड़-दौड़...

गुना जिले के कुंभराज में अब दिखा जलसंकट, टैंकरों के पीछे दौड़-दौड़ कर पानी भरते दिखी महिलाएं


गुना जिले के कुंभराज में अब दिखा जलसंकट, टैंकरों के पीछे दौड़-दौड़ कर पानी भरते दिखी महिलाएं


Water crisis in Kumbhraj of Guna district



कुंभराज के सभी 15 वार्डो में 6 से 8 दिनों में दिया जा रहा है नल

कमल सिंह लोधा ब्यूरो चीफ

गुना: स्मार्ट हलचल/इन दिनो कुंभराज नगर में पानी की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है कुंभराज नगर परिषद के कई वार्डों में इन दिनों पेयजल संकट काफी गहरा गया है। नल भी 6 से 8 दिनों के बीच दिए जा रहे हैं जिससे नगर की जनता भी परेशान है सबसे ज्यादा पानी की समस्या वार्ड नंबर 8 में देखी जा सकती है नगर परिषद द्वारा वार्ड नं 8 में टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा जिससे मोहल्ले वासियों का प्यास बुझ जाए लेकीन एक-दो टैंकर से मोहल्ले वासियों की प्यास नहीं बुझ पाती है जैस ही पानी का टैंकर आता है लोग बाल्टी, केन आदि बर्तन लेकर पानी भरने के लिए दौड़ पड़ते हैं। कुंभराज नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 में पानी का भीषण संकट उत्पन्न हो गया ताजा मामला बुधवार शाम 8 बजे का है वार्ड नंबर 8 में नगर परिषद द्वारा टैंकरों से पानी पहुंचाया गया जैसे ही वार्ड नंबर 8 में पानी का टैंकर आया तो वार्डबासी एक दम से बाल्टी, केन आदि बर्तन लेकर दौड़े मुश्किल से कुछ लोगों को पीने का पानी भर पाए और कई महिलाएं पानी नही भर पाई कई महिलाएं पानी के लिए झगड़ती हुई भी देखी गई इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुंभराज नगर में पानी की भारी समस्या है और यहां पानी की समस्या पिछले दो-तीन महीने से बनी हुई है लेकिन शासन-प्रशासन ने पानी की व्यवस्था नहीं की गई है वार्डवासियों ने बताया है कि हमारे वार्ड में 6 से 8 दिनों के बीच नल आ रहे हैं पानी की भारी समस्या है पानी के लिए हमें एक किलोमीटर दूर से कुएं से लाना पड़ रहा है पानी के टैंकर भी आते हैं लेकिन टैंकर आगे से आते-आते हमारे यहां खाली हो जाता है जिससे हम पीने का पानी भी नहीं भर पाते हैं हमने कई बार पार्षद को भी बता दिया है लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जल्द से जल्द पानी की समस्या को दूर किया जाए नल भी 2 से 3 दिनो मे दिया जाए

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES