हर घर नल योजना के तहत अब लोगों की बुझ सकेगी प्यास
स्मार्ट हलचल देवली/टोंक/देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम में आज कल जल जीवन मिशन के तहत कार्य जोर-शोर से चल रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि राज्य और केंद्र सरकार की संयुक्त योजना के तहत अब हर घर नल योजना के तहत प्रत्येक परिवार को पानी मिल सकेगा कंपनी के मोहनलाल ने बताया कि अभी वर्तमान में ग्राम पनवाड़ में कार्य किया जा रहा है जिसमें 225 एमएम की लाइन डाली जा रही है जो वाटर स्टोरेज फिल्टर प्लांट से कचहरी के चौक तक पहुंचाई जाएगी।और दूसरी लाइन मालियों के दरवाजे तक पहुंचाई जाएगी जहां से वाल लगाकर पहले डाली गई लाइनों में प्रेशर द्वारा पानी प्रत्येक घर तक पहुंचाया जाएगा और जहां ग्राम पनवाड़ में अभी तक लाइन नहीं डाली है वहां पर भी लाइन डलवा कर हर घर को पानी को जोड़ा जाएगा जिससे लोगों को आसानी से पानी मिल सकेगा।और ग्राम वासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी वर्तमान में खटीक मोहल्ला माली मोहल्ला खाती मोहल्ला और भी कहीं जगह पर पानी नहीं पहुंच रहा है जो की कही दिनों से लोग पानी के लिए बड़ी मस्कत करके दूर-दराज से पानी लेकर आते हैं उसके लिए भी कई बार आगे लिखित में दे दिया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई लेकिन अब जो गांव पनवाड़ में कार्य चल रहा है।उससे पूरा गांव को पानी का सपना साकार हो गया है कि अब हर घर को पानी मिल सकेगा जिससे ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ठेकेदार ने बताया कि यह कार्य लगभग 1 से 2 माह में पूरा कंप्लीट हो जाएगा उसके बाद में हर घर में सुचारू रूप से पानी पहुंचाया जाएगा।विधायक राजेंद्र गुर्जर से बातचीत में बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत पिछली कांग्रेस सरकार में घोर भ्रष्टाचार के चलते कहीं जगह पर पानी नहीं पहुंच पाया था लेकिन अभी वर्तमान में डबल इंजन की सरकार ने इस योजना पर कार्य तेजी से प्रारंभ कर दिया है जो की बहुत ही जल्दी प्रत्येक घर को पानी आसानी से मिल सकेगा – राजेंद्र गुर्जर विधायक देवली उनियारा