सूरौठ।स्मार्ट हलचल/एक ओर जहां सरकार जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से घर-घर पीने का पानी पहुंचाने का दावा कर रही है वहीं गांव जटवाड़ा के जोगी नगर में यह योजना दम तोड़ रही है। जटवाड़ा के जोगी नगर में सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत नल कनेक्शन नहीं होने से ग्रामीणों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। जोगी नगर के घरों में नल कनेक्शन करवाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जटवाड़ा के जोगी नगर को जल जीवन मिशन योजना से जोड़कर यहां नल कनेक्शन नहीं किए गए तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
जोगी समाज के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरनाथ जोगी के नेतृत्व में काफी लोग जटवाड़ा मार्ग के पास एकत्रित हुए तथा विरोध प्रदर्शन किया। जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ जोगी सहित काफी लोगों ने बताया कि घर-घर पीने का पानी पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन योजना शुरू की है लेकिन संबंधित अधिकारियों ने गांव जटवाड़ा की ढाणी जोगी नगर में अभी तक इस योजना के तहत नल कनेक्शन नहीं किए हैं। जोगी नगर में करीब 40 परिवार निवास करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल सुविधा के नाम पर जोगी नगर ढाणी में केवल एक हैंडपंप है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जोगी नगर में जल जीवन मिशन योजना के तहत नल कनेक्शन होना बहुत जरूरी है।