दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल/नगरपालिका ने कस्बे में जल भराव वाले स्थानों पर सोमवार को पानी की निकासी एवं फिनाइल एवं कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया।पालिका चेयरमैन शेर सिहं मीना के निर्देश पर बालिका कर्मचारियों द्वारा कस्बे के विभिन्न स्थानों पर बड़े नालों व नालियों में फिनाइल एवं कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया।
नगर पालिका चेयरमैन शेर सिंह मीना ने बताया कि बारिश के मौसम में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नालियों तथा नालों की सफाई कर कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने तथा जगह-जगह कीचड़ और जलभराव होने के कारण संक्रामक रोगों के फैलने की
आशंका से कस्बे के प्रत्येक वार्ड में फिनाइल एवं कीटनाशक दवाई का छिड़काव निरंतर जारी रहेगा।
वही बताया कि कस्बे में कई स्थान पर पुराने समय से ही जलभराव की समस्या बनी हुई हैं उस जल भराव से मुक्ति दिलाने के लिए बजट आने पर बाईपास रोड पर बनी छोटी-छोटी पुलिया को साफ कराया जाएगा। इसके साथ ही पुलिया से जल निकासी के लिए स्थाई नाले का निर्माण कराया जाएगा, ताकि जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।
इस मौके पर पिंटू मीणा , राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र तथा सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।