हिंडौन में पानी की पाइप लाइन लीकेज,काॅलोनीवासी परेशान
अजीम खान चिनायटा
हिंडौन सिटी/स्मार्ट हलचल/गोपाल सब्जी मंडी के पास श्रीराम कॉलोनी में 3 महीने पहले पानी की लाइन के लिए खुदाई की गई थी और इसके अंदर पानी की पाइपलाइन बिछाई गई थी पानी की पाइपलाइन बिछाने के बाद जो सड़क की कंक्रीट बड़े-बड़े खंडे निकले थे उनको बीच रास्ते में छोड़ दिया गया एवं पानी की पाइपलाइन को भी पूरी तरह से जॉइंट नहीं किया है और जहां से पाइपलाइन जॉइंट कर दी गई है वहां पर पाइपलाइन को ठीक से ढका भी नहीं है मनीष महावर ने बताया की इससे कॉलोनी वासियों को आने-जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यहां तक की इस कॉलोनी में मोटरसाइकिल से आने वाले जो कॉलोनी वासी है उनकी कई बार मोटरसाइकिल गिर चुकी है।