Homeराजस्थानअलवरपेयजल किल्लत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम,Water scarcity & angry villagers

पेयजल किल्लत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम,Water scarcity & angry villagers

पेयजल किल्लत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम

दो दिन बाद भी समस्या जस की तस

बानसूर।स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम पंचायत महनपुर की इंदिरा आवास कॉलोनी में तपतपाती भीषण गर्मी में करीब एक माह से पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो रहीं हैं। पानी की किल्लत के चलतें ग्रामीण टैंक से पानी मंगवाने को मजबूर है। पेयजल आपूर्ति के चलतें गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन दो दिन बाद भी जलदाय विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रैगं रहीं औंर समस्या जस की तस बनी है। पूर्व वार्ड पंच अशोक मेघवाल ने बताया कि इंदिरा आवास कॉलोनी में करीब एक माह से पानी की जबरदस्त किल्लत हैं जिससे महिलाएं दूर दराज से पानी लाने को मजबूर हैं। पूर्व में ग्रामीणों के अथक प्रयासों से कॉलोनी को पेयजल टंकी लाइन से डायरेक्ट जोड़ा गया था। क्योंकि टंकी ऊंचाई पर होने से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब कुछ लोगों ने टंकी से पानी की सप्लाई सुचारु होने के बावजूद मनमर्जी से डायरेक्ट पेयजल लाइन को तोड़कर उसमें बड़े-बड़े अवैध कनेक्शन कर लिए हैं। जिससे मोहल्ले की पेयजल आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों ने सहायक अभियंता से पेयजल लाइन में हो रहे अवैध कनेक्शनों को हटाकर मोहल्ले की पेयजल सप्लाई नियमित सुचारू करने की मांग की हैं। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क जामकर खाली मटके व बाल्टी रखकर विरोध प्रदर्शन किया।सहायक अभियंता के निर्देश पर जलदाय विभाग के कर्मचारी राजेंद्र शेखावत मौके पर पहुंचे औंर ग्रामीणों से समझाइश की तों वहीं जलदाय विभाग के एईएन हिमांशु सौगत ने बताया कि विभाग द्वारा अवैध कनेक्शनों को हटाकर आगामी दों दिनों के अंदर समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सरपंच रतिराम रावत,पूर्व पंच अशोक मेघवाल,महेश वर्मा, देशराज चौधरी सहित स्थानीय महिलाएं मौजूद रही।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES