भारतीय जैन संगठना द्वारा जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन
बून्दी। स्मार्ट हलचल/भारतीय जैन संगठन ने जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन का पुनीत बीड़ा उठाया है , बीजेएस राजस्थान में बूंदी सहित 16 जिलों में प्राकृतिक जल स्त्रोतों को संभल देने का काम करेगा , खास बात यह है कि बिना किसी वित्तीय सहायता के जलाशयों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। भारतीय जैन संघटना, बूंदी के जिला अध्यक्ष महेश पाटोदी, महामंत्री नरोत्तम जैन , प्रोजेक्ट निदेशक प्रकाश महात्मा, महिला जिलाध्यक्ष अनिता हरसौरा, जिला समन्वयक नमन जैन ने इस संदर्भ में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा से मिलकर पूर्व में साइन एमओयु को विस्तृत कराया । भारतीय जैन संघटना के माध्यम से पूर्व में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय, केन्द्रीय पंचायती राज मंत्रालय और नीति आयोग के साथ पूर्व में एमओयू साइन हो चुके हैं । बीजेएस बून्दी द्वारा इस कार्य में 10 से अधिक जेसीबी मशीन लगाई जाएगी व 3 माह में जल स्त्रोतों की सूरत बदल जायेगी। बीजेएस प्रशासन से प्राप्त जल स्त्रोतों को सूची के आधार पर बीजेएस स्वयं के खर्चे पर जलाशयों, तालाबों से पुरानी मिट्टी निकालकर धरती पुत्रों को निशुल्क मुहैया कराएगी। इससे जलाशयों की क्षमता तो बढ़ेगी ही , साथ साथ काश्तकारों को उपजाऊ मिट्टी भी मिलेगी , जिससे खेत उर्वरक होंगे और तालाब की भराव क्षमता बढ़ेगी। गौरतलब है कि गत वर्ष प्रशासन की सहायता से बीजेएस ने अपने खर्च पर रामनगर पंचायत के भवानीपुरा तालाब के पुन:उद्धार का कार्य किया था और वहां की मिट्टी से रामनगर स्थित राजकीय विद्यालय का खेल मैदान तैयार करवाया था।