Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दजलदाय विभाग कर्मचारी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया

जलदाय विभाग कर्मचारी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया

जलदाय विभाग कर्मचारी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया

राजसमंद । स्मार्ट हलचल/जलदाय कर्मचारी द्वारा ज्ञापन के मार्फत अपनी मांगे में जलदाय विभाग के कुशल कर्मचारियों को पंप चालक पद नाम के अनुसार स्थाई करने की मांग रखी गई, निश्चित समय पर वेतन नहीं मिलने व वेतन का 9 महिने का पी एफ नही आने आदि बातें रखी गई। जिला कलेक्टर ने वेतन बढ़ाने का आश्वासन दिया। राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी ने आश्वासन दिया। समाधान करने की बात कही कर्मचारियों का कहना है कि वर्तमान के सरकारी रेट ठेकेदारी के नियम से काफी कम है। उनको वेतन प्रति माह 6600 रुपए मिलता है। समाधान नहीं होने पर 1 अप्रैल 2024 को रेलमगरा ब्लॉक के सभी गांवो की पानी की सप्लाई बंद कर दी जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जलदाय विभाग की रहेगी। ज्ञापन देते समय मौजूद कर्मचारीगण में रंगलाल, शंकरलाल, डालचंद, इकबाल खान, शौकत हुसैन नारूलाल बद्रीलाल बालूराम मधुलाल पृथ्वीराज पप्पू लाल बाबूलाल मोहन सिंह भवानीराम निरंजन लालाराम शिवलाल माधवलाल अहीर देवीलाल भील पिपली अहिरान व और भी कर्मचारीगण मौजूद थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES