काछोला में जलदाय विभाग द्वारा खोदी गयी लाईन से टूटी सीसी सड़क मार्ग पर दुर्घटना के हो रहे शिकार
काछोला में टूटी सीसी सड़क का है मामला
काछोला 28 जून -स्मार्ट हलचल/एक तरफ तो ग्राम पंचायत कस्बे में विकास कार्य पर लाखों रुपए खर्च कर रही है, कस्बे में हर गली मोहल्ले में पक्की सीसी सड़कें बना रही है वहीं दूसरी तरफ जलदाय विभाग अपनी पाइप लाइन को लेकर सीसी सड़क को तोड़ कर पंचायत को लाखों का नुकसान कर रही है। मुरली मूंदड़ा,संजय पारीक ने बताया कि कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा पुराना थाना के सामने मोहल्ले से बाग से बस स्टैंड जाने वाले रास्ते व बालिका विद्यालय के सामने से नई आबादी पानी की टँकी तक पाइप लाइन डालने व कनेक्शन को लेकर लाखो रूपए की लागत से बनी सीसी सड़क को खोद दिया जिससे बड़े बड़े खड्डे पड़ रहे है,रेत बिखरी हुई हैं,जिससे वाहन चालकों, राहगीरों व मोहल्ले वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बहुत दिनों पहले पानी सप्लाई के लिए पाईप लाईन डाली गई थी,जिसे सही नही किया गया जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती है,बारिश के मौसम में और ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ेगा।
इनका कहना-
मैन जलदाय विभाग के अधिकारी को ग्रामीणों की समस्या के समाधान को लेकर पुनः सीसी सड़क बनाने हेतु बात की है,शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जाएगा।
रामपाल बलाई
सरपंच,काछोला
काछोला में जलदाय विभाग द्वारा खोदी गईं पाइप लाईन डालने के दौरान टूटी सीसी सड़क पांच सात दिन में ठीक करवा दी जाएगी,अभी ठेकेदार बाहर होने से कार्य रुका हुआ है।
सर्वेश्वर चौधरी
एईएन जलदाय विभाग
माण्डलगढ़