जलदाय विभाग की पाइप लाइन से पानी चोरी कर खेतों में पैदा कर रहे फसल
सहायक अभियंता ने पैदल पेट्रोलिंग कर पकड़े 32 अवैध कनेक्शन
हरसौर|स्मार्ट हलचल/जलदाय विभाग की जमीन में दबी पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन कर किसान अपने खेतों में फसल लहलहा रहे हैं। मामला डेगाना उपखण्ड के खींवताना गांव में स्थित पेयजल खण्ड परियोजना का है। खण्ड परियोजना की राइजिंग लाइन (मुख्य पाइप लाइन) से ग्रामीण अवैध कनेक्शन कर पाइप लाइन बिछाकर खेती कर रहे हैं।परियोजना से जुड़े गांवों की वीटीसी में मीटर दबाव से जुड़ी समस्या सामने आई तो सहायक अभियंता चंद्रवीर सिंह ने पैदल पेट्रोलिंग कर पकड़े अवैध कनेक्शन पकड़े। विभाग ने जांच करवाई तो कई चौकाने वाले मामलें सामने आए।
32 अवैध कनेक्शन काटे-
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता चंद्रवीर सिंह ने बताया कि पिछले एक माह से खींवताना पेयजल परियोजना की राइजिंग लाइन में 24 घंटे जलापूर्ति के बावजूद वीटीसी में मीटर दबाव से जुड़ी समस्या आ रही थी।
इससे पंप हाउस से जुड़े गांवों में पेयजल जलापूर्ति बाधित हो रही थी। जांच में सामने आया कि किसान गंगाराम जाट पुत्र हरकन जाट सर्ज टैंक के चैम्बर के पास से राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शन लेकर खेती कर रहा था। तब टीम ने मौके पर जाकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की।
चेतावनी नोटिस किए जारी-
सहायक अभियंता चंद्रवीर सिंह ने ने बताया कि अब तक करीब 32 अवैध कनेक्शन काटे जा चुके हैं। इनको चेतावनी नोटिस देकर हिदायत दी गई है। भविष्य में दोबारा ऐसा करते पाए जाने पर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। कार्रवाई के दौरान दखल देने वाले लोगों को धारा 151 के तहत पाबंद भी किया है।
आगे भी जारी रहेगा अभियान-सहायक अभियंता चंद्रवीर सिंह ने बताया कि सरकार एवं विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक अवैध कनेक्शनों को चिन्हित कर हटाया जा रहा है। अभियान आगे भी जारी रहेगा। अभी और भी कनेक्शन हो सकते हैं इसकी टीम जांच कर रही है।