जलदाय विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाकर पाइपलाइन के लीकेज ठीक किये
स्मार्ट हलचल/हरनावदाशाहजी कस्बे मे मंगलवार जलदाय विभाग के कर्मचारी लीकेज ठीक करने का विशेष अभियान चलाया।जलदाय विभाग के कर्मचारी लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि कस्बे की नई बस्ती, छीपाबड़ौद मार्ग समेत अन्य स्थानों पर पाइपलाइन मे लीकेज की शिकायत मिलने पर उच्च अधिकारी के निर्देश पर छीपाबड़ौद से टीम के सदस्यों ने पहुंचकर कस्बे मे लीकेज ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को नई बस्ती तथा तेजाजी चौक के पास के कुल तीन लीकेज ठीक किया। इसके बाद भी कस्बे मे कही लीकेज की शिकायत मिलती है तो उसे भी ठीक किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय कर्मचारी ललित मेवाड़ा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।













