Water supply department’s pipeline damaged
लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
सूरौठ।स्मार्ट हलचल/कस्बा सूरौठ में भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे पर उदासी के बाग से आगे जलदाय विभाग की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण पीने का पानी व्यर्थ में सड़क पर बह रहा है। पानी बहने से स्टेट हाईवे सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है। इसके अलावा पानी पास के खेतों में पहुंचकर फसल में नुकसान भी पहुंचा रहा है। पाइपलाइन को दुरुस्त करवाने की मांग को लेकर सोमवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा जलदाय विभाग के अधिकारियों से जल्द ही समस्या का समाधान करवाने की मांग की।
कस्बा निवासी लोकेश सैनी सहित काफी लोगों ने बताया कि भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे के पास जलदाय विभाग की पाइपलाइन काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है तथा पाइप लाइन से पानी निकल कर सड़क पर जमा हो रहा है। स्टेट हाईवे सड़क पर गंदे पानी का जमाव होने के कारण जहां वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं सड़क सहारे निवास करने वाले घरों में बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। सड़क से पानी खेतों में पहुंच रहा है जिससे किसानों की फसल में नुकसान हो रहा है। लोगों ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से करीब एक लाख लीटर पानी व्यर्थ बह चुका है। लोगों ने बताया कि इस बारे में विभागीय कर्मचारियों को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। लोगों ने संबंधित अधिकारियों से जल्द ही समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।
सूरौठ में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की उन्हें जानकारी नहीं है। यदि पाइपलाइन जर्जर हो रही है तो उसे दुरुस्त करवा कर जल्द ही समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
चेतराम मीणा
सहायक अभियंता जलदाय विभाग हिंडौन ग्रामीण


