सादुलपुर, (बजरंग आचार्य)-
स्मार्ट हलचल/नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड न. 33 में पानी की सप्लाई दुरस्त करवाने मांग कों लेकर प्रमोद पूनिया के नेतत्व में मोहल्ले वासियो ने जलदाय विभाग के अधिशासी अभियन्ता कों ज्ञापन सौंपा।
दिये गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड न. 33 में विभाग द्वारा नई लाईन डाली गई उसमे पानी की सप्लाई नही आ रही है जिसमें सोहन लाल गोदारा के घर से भवरलाल शर्मा के घर तक एवं जलेसिंह गोदारा के घर से सैन मन्दिर तक तथा दीपचन्द प्रजापत के घर से छगन बीका के घर तक और भोलाराम स्वामी के घर से सुशील नाई के घर तक करीब तीन वर्ष से पानी की सप्लाई नहीं आ रही जिससे आमजन को भारी समस्या आ रही है। ज्ञापन देने वालों में जीतेन्द्र सिंह, रविंद्र स्वामी, मनोज नाई,सुशील रोहिवाल, सुरेश स्वामी आदि उपस्थित थे।