Homeराजस्थानअलवरजलदाय विभाग व नगरपालिका प्रशासन की कार्यवाही,water supply municipal administration

जलदाय विभाग व नगरपालिका प्रशासन की कार्यवाही,water supply municipal administration

जलदाय विभाग व नगरपालिका प्रशासन की कार्यवाही,
कूनेड की मुख्य राइजिंग पाइप लाइन से 24 अवैध कनेक्शन काटे

पावटा, मनीष कुमार सैन

स्मार्ट हलचल/जलदाय विभाग व नगरपालिका प्रशासन ने भारी पुलिस जाब्ते के साथ कार्यवाही करते हुए नगरपालिका क्षेत्र के कूनेड की मुख्य राइजिंग पाइप लाइन से 24 अवैध कनेक्शन काटे गए। कनिष्ठ अभियंता दयाराम चौधरी ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र पावटा के कूनेड गाँव में राइजिंग पाइप लाइन में अवैध कनेक्शनों की वजह से काफ़ी समय से पेयजल व्यवस्था ठप पड़ी थी, कूनेड गाँव की पेयजल व्यवस्था के लिए टसकोला गाँव में 2 नलकूप लगे हुए है। इन नलकूपों से मुख्य गाँव कूनेड में पेयजल की सप्लाई की जाती है। टसकोला व कूनेड की काफ़ी ढाणियो में अवैध कनेक्शनों की वजह से काफी समय से पेयजल व्यवस्था बंद पड़ी थी जिन्हें आज हटाया गया। कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि पांच अवैध कनेक्शनों को काटते समय अवैध कनेक्शनधारियों द्वारा महिलाओं को आगे कर विरोध करना शुरू कर दिया। भारी विरोध को देखते हुए पुलिस जाब्ते को बुलाना पड़ा। भारी जाब्ते के बीच राइजिंग पाइप लाइन से कुल 24 अवैध नल कनेक्शन काटकर उनके घरों पर नोटिस चस्पा किया गया l अगर दोबारा नल कनेक्शन किए गए तो विभागीय धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार प्रवीण सैनी, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी बंसत सैनी व जलदाय विभाग व नगरपालिका के पूरे कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES