बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के ग्राम पंचायत चतरपुरा के गांव बास नरबद में बुधवार को जल जीवन मिशन योजना के तहत 1.59 करोड़ रुपए की लागत से पानी की टंकी का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर सरपंच नीरज तोनगड़िया और ग्रामीणों ने मिलकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सरपंच नीरज तोनगड़िया ने बताया कि केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत अब ग्राम पंचायत के गांव बास नरबद में घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा। इस योजना के तहत एक बड़ी पानी की टंकी, दो बोरिंग, एक 50 हजार लीटर टैंक और पाइपलाइन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, पानी के लिए बोरिंग मशीन भी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना से अब ग्रामीणों को जल्द ही घर-घर पानी मिलेगा। इस मौके पर सरपंच नीरज तोनगड़िया के अलावा पप्पू राम सैनी, सिमान सिंह, भवानी सिंह, पूर्ण प्रजापत, हनुमान सिंह, शेरसिंह, नरेश सैनी, पूर्व सरपंच भागीरथ सिंह, रामजी लाल सैनी समेत वार्ड पंच और कई ग्रामीण मौजूद रहे।