Homeअजमेररायनगर में जलभराव व नालियों के अवरुद्ध होने से रास्ता बदहाल; कालू...

रायनगर में जलभराव व नालियों के अवरुद्ध होने से रास्ता बदहाल; कालू गुर्जर व मोना देवी गुर्जर ने उठाया सफाई का जिम्मा

दिलखुश मीणा

सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र के रायनगर गाँव में सगस महाराज के स्थान से लेकर बाबा रामदेवजी मंदिर तक जाने वाला मार्ग इन दिनों गंभीर रूप से बाधित है। लगातार जलभराव और नालियों के अवरुद्ध होने के कारण रास्ता गहरे कीचड़ में तब्दील हो गया है। इस वजह से ग्रामीणों, श्रद्धालुओं और विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण शिवराज ने बताया कि कई बार पंचायत प्रशासन को स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन हर बार बजट की कमी और राशि लंबित होने का हवाला देकर कार्रवाई टाल दी गई। प्रशासनिक लापरवाही के कारण मंदिर तक पहुँचना तो कठिन है ही, साथ ही बच्चों को स्कूल पहुँचने में भी बड़ी दिक्कतें हो रही हैं।

ऐसे समय में गाँव के कालू गुर्जर और मोना देवी गुर्जर आगे आए हैं। दोनों ने स्वयं जलभराव हटाने, नालियों की सफाई कराने और रास्ते में भरे कीचड़ को साफ करने का जिम्मा उठाया है। उन्होंने स्पष्ट कहा—

“अगले 10 दिनों के अंदर पूरा रास्ता साफ कर दिया जाएगा, ताकि ग्रामीणों, श्रद्धालुओं और छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।”

ग्रामीणों ने दोनों की पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि इस प्रयास से जल्द ही मार्ग सुचारू हो पाएगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES