Homeराज्यउत्तर प्रदेशहुसैनाबाद ट्रस्ट रोड पर जलभराव की शिकायत नगर निगम की सख्त 20...

हुसैनाबाद ट्रस्ट रोड पर जलभराव की शिकायत नगर निगम की सख्त 20 से अधिक चबूतरों को तुड़वाकर की गई नाली की सफाई

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल|नगर निगम जोन-6 के अंतर्गत आने वाले हुसैनाबाद ट्रस्ट रोड पर गुरुवार को भारी बारिश के बाद इलाके के दो मकानों से जलभराव की शिकायत नगर निगम को प्राप्त हुई, जिस पर जोनल अधिकारी मनोज यादव ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर निरीक्षण किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए नाली की सफाई का निर्देश दिया।
खास बात यह रही कि इस सफाई अभियान के दौरान अधिकारी को क्षेत्र में बने करीब 20 से अधिक चबूतरों को तोड़वाना पड़ा, जो नालियों को पूरी तरह से ढक कर रखे थे और जल निकासी में मुख्य बाधा बन रहे थे। नगर निगम की टीम ने मैनुअल श्रमिकों की सहायता से इन अवैध चबूतरों को हटाया और नालियों की सफाई सुनिश्चित कराई।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी इसी क्षेत्र से जलभराव की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। नगर निगम की टीम ने पहले भी प्रयास किया था कि यहां सफाई की जाए, मगर स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों द्वारा विरोध के चलते टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा था। विरोध इतना तीव्र था कि सफाईकर्मी और अधिकारी मौके से बिना काम किए वापस आ गए थे। स्थानीय लोगों का तर्क था कि चबूतरे उनके व्यवसाय का हिस्सा हैं और उन्हें हटाने से नुकसान होगा।
हालांकि गुरुवार को एक बार फिर जब तेज बारिश के चलते जलभराव की समस्या सामने आई और लोगों को आवागमन में दिक्कतें होने लगीं, तब प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया। जोनल अधिकारी मनोज यादव स्वयं नगर निगम की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बिना किसी विरोध को महत्व दिए 20 से अधिक मकानों व दुकानों के आगे बने चबूतरों को तुड़वाया। इसके बाद वहां की नालियों की गहराई से सफाई कराई गई, जिससे जल निकासी शुरू हो सकी।
यादव ने कहा कि “जनहित सर्वोपरि है, और यदि किसी निर्माण से आम जनता को परेशानी होती है तो वह सहन नहीं किया जाएगा। हमने पहले समझाने की कोशिश की थी, लेकिन अब सख्त कदम उठाना जरूरी हो गया था।”
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखी गई। जहां कुछ नागरिकों ने नगर निगम की तत्परता की सराहना की, वहीं कुछ व्यापारियों ने इसे नुकसानदेह बताया। हालांकि अधिकांश लोग यह मानते हैं कि मानसून के दृष्टिगत जलभराव की समस्या को हल करने के लिए यह कदम आवश्यक था।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES