बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बें के बाइपास रोड़ पर लंबे समय से जलभराव की स्थिति ने स्थानीय लोगों व यात्रियों के लिए गंभीर समस्या खड़ी कर दी है। यह MDR – 25 रोड़ कोटपुतली कों अलवर, हरसोरा व खैरथल सें जोड़ने वाला महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है, जहां से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों व हजारों यात्रियों का आवागमन होता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाईपास रोड़ के दोनों किनारों पर मिट्टी के कारण पानी की निकासी बाधित हो गई है। इससे सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है,जो वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का कारण बन सकती है। लोगों ने बताया कि संबंधित विभाग को इस समस्या से अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।पिछले कई दिनों से यह समस्या बनी हुई है। सड़क पर भरे पानी के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।