सूरौठ।स्मार्ट हलचल|कस्बा सूरौठ में भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे सड़क पर नए वालों की पुरा के पास गंदे पानी एवं कीचड़ का जमाव होने के कारण राहगीर बेहद परेशान हैं। जल भराव की समस्या के विरोध में शनिवार को कस्बे के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा आरएसआरडीसी के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्टेट हाईवे पर हो रहे जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश सैनी, बबलू तिवाड़ी, पप्पू कुमार, रामकेश सैनी, रोहित सैनी, भरत कोली, पुष्पेंद्र सैनी, लवकुश सैनी, सलीम खान सहित काफी लोग भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे के पास एकत्रित हुए तथा जल भराव की समस्या के विरोध में प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि उदासी के बाग से आगे स्टेट हाईवे सड़क के दोनों ओर स्थित नालियों के अवरूद्ध होने से सड़क पर गंदा पानी जमा हो गया है। स्टेट हाईवे पर जमा गंदे पानी में आए दिन वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। सड़क सहारे निवास करने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि आरएसआरडीसी की ओर से इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों से खूब टोल वसूली की जा रही है लेकिन सड़क की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन एवं राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम के अधिकारियों से जलभराव की समस्या का अविलंब समाधान करवाने की मांग की है।


