सूरौठ।स्मार्ट हलचल|कस्बे में भुकरावली रोड़ पर गंदे पानी एवं कीचड़ का जमाव होने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के लोगों ने हिंडौन एसडीएम एवं सूरौठ नगर पालिका के प्रशासक हेमराज गुर्जर से जल भराव की समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। लोगों ने बताया कि भुकरावली रोड़ पर आबादी क्षेत्र में गंदे पानी एवं कीचड़ का जमाव हो रहा है। आए दिन राहगीर कीचड में चोटिल हो रहे हैं। इसके अलावा सड़क सहारे निवास करने वालें लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।


