सूरौठ। स्मार्ट हलचल|तहसील क्षेत्र के गांव खातीपुरा के आम रास्ते में गंदे पानी का जमाव होने के कारण राहगीरों को परेशानी हो रही है। इस संबंध में खातीपुरा निवासी सत्यनारायण शर्मा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जलभराव की समस्या का समाधान करवाने की मांग की है ज्ञापन में आरोप लगाया है कि कुछ दबंगों ने ग्राम पंचायत की ईंटों वाली सड़क को उखाड़कर, उस पर अवैध रूप से मिट्टी और मोरम डालकर ऊंचा कर दिया है। इस अनियोजित निर्माण के कारण पहले से बनी हुई जल निकासी की नाली पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है। पुरानी नालियों के बंद होने के कारण जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। सड़क ऊंची होने से सत्यनारायण के घर के सामने गंदा पानी जमा होकर तालाब का रूप ले चुका है। यह न केवल राहगीरों के लिए मुसीबत बना है, बल्कि ठहरे हुए गंदे पानी में पनप रहे जहरीले मच्छर गंभीर बीमारियों को दावत दे रहे हैं।













