वजीरपुर, पटवार संघ के पटवारियों ने अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
महेन्द्र शर्मा
वजीरपुर स्मार्ट हलचल राजस्थान पटवार संघ ने अपनी मांगों के निस्तारण को लेकर उप जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। राजस्थान पटवार संघ के जिला महामंत्री शेरसिंह मीणा ने बताया कि गत वर्षों से पटवारियों संघ संघर्ष रत है, लेकिन सुधार अभी तक नही होने संघ कार्यकर्ताओ में रोष है। मीणा ने कहा कि दो वर्ष पहले 28अप्रेल को वेतन विसंगति को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वार्ता होकर वेतन सुधार का समझौता हुआ, लेकिन पालना अभी तक नही होने से पटवारियों की समस्या में कोई अंतर नही है। हम अपनी समस्या से सरकार को गत वर्ष से ज्ञापनों के माध्यम से समय पर अवगत कराते है, लेकिन अभी तक सरकार ने कोई ध्यान नही दिया। ज्ञापन देते समय राजस्थान पटवार संघ के जिला मीडिया प्रभारी करण सिंह जाट,पटवार संघ के तहसील उपाध्यक्ष राजकुमार वैष्णव, पटवारी – पुष्पेंद्र शर्मा, मानसिंह मीणा, पंकज जाटव आदि मौजूद रहे।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |