रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी- माता पिता और गुरुओं का ऋण हम कभी नहीं चुका सकते क्योंकि माता पिता हमें पढ़ने के लिए विद्यालय भेजते हैं जहां गुरुजन हमें शिक्षा देकर हमारा भविष्य निर्माण करते हैं जो हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है। यह बात शहर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नूतन में श्रीमती राधा शर्मा व राजेश कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्यवक्ता वरिष्ठ पत्रकार जार राजस्थान के प्रदेश संगठन महामंत्री भवँर सिंह कछवाहा ने कही। कछवाहा ने कहा कि हमें हमारे शिक्षकों का सम्मान जीवन भर करना चाहिए चाहे हम कुछ भी बन जाएं क्योंकि उनके लिए तो हम सदैव विद्यार्थी ही रहेंगे। साथ ही हमें विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई करने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ना चाहिए और विद्यार्थी जीवन के सभी नियमों का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम को आयोजक अतिथि राजेश शर्मा ने भी सम्बोधित करते हुए सभी को सदाचार ,शिष्टाचार के साथ राष्ट्रीयता का पाठ पढ़ाया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि जार जिला कार्यालय सचिव किशोर तँवर ने भी सम्बोधित करते हुए शिक्षा का महत्व बताया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को श्रीमती राधा शर्मा व राजेश शर्मा की ओर से सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिमला मारवाड़ी ने की। कार्यक्रम में विद्यालय के श्रीमती हेमलता वर्मा,नीरज वर्मा,कमलेश मीणा, दिनेश सिंह व राजेंद्र कुमार वैष्णव आदि शिक्षक के साथ जार पदाधिकारी सुभाष सोदा भी मौजूद रहे।


