धामनिया में विराट हिन्दू सम्मेलन में सैकड़ो लोगो ने लिया भाग
काछोला 20 जनवरी-स्मार्ट हलचल| क्षेत्र के धामनिया कस्बे में धामनिया मण्डल का विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें धामनिया, जस्सू जी का खेड़ा, आमली,चावण्डिया, बगतपुरा छुर का खेड़ा, जगपुरा सहित मण्डल के सभी गावों से धर्म प्रेमी लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बबलू सिंह ने कि तथा मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व पिंकी पुरोहित ने किया तथा कहा कि महिला हर क्षेत्र में आगे बड रही है तथा परिवार देश समाज को चलाने के लिए महिला की अग्रणी भूमिका निभा रही है ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ओमप्रकाश बुलिया ने कहा कि भारत अगर विश्व गुरू बनाना है तो यहाँ के लोगों को संगठित होना पड़ेगा ।कार्यक्रम में पूज्यसंत स्वामी हंस चैतन्य जी महाराज का आशीर्वचन मिला इन्होने समाज को समरस, बनाने का आह्वान किया अगर भारत को विश्व गुरू बनाना है तो यहाँ संस्कार वान पीढ़ी को तैयार करना होगा ।पूज्यसंत श्रीगुलाब दास जी महाराज का आशीर्वचन भी मिला इन्होने समाज को आह्वान किया है कि अगर भारत माता की जय विश्व मै गुजे तो यहाँ के लोगों को एक साथ एक स्वर में भारत माता की जय कार करनी होगी ।एक साथ एक दिशा में बढ़ना होगा ।हिन्दू सम्मेलन संयोजक देवेन्द्र सिंह ने सम्मेलन की भूमिका रखी ।सम्मेलन में मातृशक्ति ने कलश यात्रा निकाली साथ ही भजन मण्डली, तेजाजी की मण्डली, आदि टोलियाँ शोभायात्रा मै सम्मिलित हुइ ।शोभायात्रा तेजाजी चोक से प्रारम्भ होकर गाँव के प्रमुख मार्गों से होकर सामुदायिक भवन में धर्म सभा में बदल गयी ।इसमें ओम प्रकाश सुथार,भवानी शंकर सुथार,अशोक कुमार, लक्ष्मण सिंह, ओम मुन्दडा ,कन्हैयालाल जाट,जिला प्रचारक केशव,सह जिला कार्यवाह राजेन्द्र, सह खण्ड कार्यवाह दिनेश, बुद्ध राज, शिवराज सिंह,रणवीर साहू,राहूल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन रामकुमार वैष्णव ने किया ।













