विवाह को वर्षगांठ पर हरीश अग्रवाल ने किया परिवार सहित रक्तदान
स्मार्ट हलचल/सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन की रक्तदान जागरूकता मुहिम की प्रेरणा से समाजसेवी हरीश अग्रवाल ने विवाह की वर्षगांठ पर अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए मानव सेवार्थ परिवार सहित रक्तदान किया ।
सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि समाजसेवी हरीश अग्रवाल सदैव रक्तदान के लिए तत्पर रहते है । विवाह की वर्षगांठ को यादगार बनाते हुए अग्रवाल ने 87 वी बार पत्नी अनिता अग्रवाल ने 13 वी बार पुत्र हर्षित अग्रवाल ने 15 वी बार रक्तदान किया । इस अवसर पर रक्तविरांगना नारी शक्ति श्वेता माहेश्वरी ने दुर्लभ रक्त ए बी नेगेटिव का दान किया । विवाह की वर्षगांठ पर रक्तदान का अनुकरणीय संन्देश देने के लिए संस्थान द्वारा रक्तदानी परिवार को श्री कोटडी श्याम की तस्वीर भेंट का अभिनंदन किया गया ।