(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/दूनी। स्मार्ट हलचल|पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रम में गुरूवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय दूनी में छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में लगाए हुए पौधों से खरपतवार हटाई गई एवं महाविद्यालय प्रांगण में पड़े हुए अनावश्यक कंकड़, पत्थर आदि हटाकर पौधों की देखभाल करने तथा सभी छात्राओं ने पौधों को पानी देकर उनको सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गजेंद्र सिंह मीणा, डॉ. हेमराज चंदेल, डॉ. भवानी शंकर नोगिया, डॉ. परशुराम मीणा, डॉ. सोनू साहू एवं नितेश सैनी आदि सहित महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ व छात्राएं उपस्थित थे।


