शनिदेव के दानपात्र से 7,45,158 रूपयों की नगद राशि प्राप्त हुई
बन्शीलाल धाकड़
निम्बाहेड़ा,स्मार्ट हलचल|चमत्कारी शनि देव नवग्रह मंदिर बाड़ी दिनांक 13 सितंबर 2025 शनिवार को शनि देव के साप्ताहिक मेले का हुआ आयोजन मेला सुबह 5:30 बजे मंगला आरती से प्रारंभ हुआ। शनि देव के हर शनिवार की भांति इस शनिवार को भी माखन मिश्री का भोग लगाया गया। हजारों की संख्या में आए भक्तों ने शनिदेव की मंगला आरती के दर्शन किए । दिन में शनि देव के यहां मंच एक कलाकार अनेक का आयोजन किया गया। जिसमें चित्तौड़ के जाने-माने अनेक कलाकारों ने भाग लिया और अपनी प्रस्तुतियां दी। शनिदेव कमेटी द्वारा गायक कलाकारों को शनि देव की एक तस्वीर भेंट की गई। दिन में हजारों श्रद्धालुओं ने शनिदेव के दर्शन किए । गांव जमुनिया कला नीमच मध्य प्रदेश से समस्त ग्राम वासियों द्वारा वहां से लगभग 800 भक्तों में माताएं बहने युवा भाई बुजुर्ग ने शनिदेव के दर्शन करने के लिए सुंदर झांकियों के साथ पैदल यात्रा की कमेटी द्वारा उनका स्वागत किया गया। तथा जमुनिया कला गांव वालों की ओर से शनि देव के यहां महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। मध्य प्रदेश से आए न्यूज़ चैनल वालों ने यात्रा का कवरेज दिया एवं कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल सुथार द्वारा पत्रकार को बाईट दी गई। जिसका प्रसारण टीवी पर दिया गया। शाम 6:00 शनि देव की महा आरती संत श्री नागेश्वर जी महाराज द्वारा संपन्न की गई। महाप्रसाद का वितरण किया गया कमेटी के सदस्यों द्वारा विधि विधान से पूजन कर शनिदेव का साप्ताहिक भंडार खोला।जिसमें संपूर्ण गणना पर
7,45,158 रूपयों की नगद राशि प्राप्त हुई। उक्त जानकारी कैलाश गुर्जर द्वारा दी गई।