साप्ताहिक स्वास्थ्य मेला आयुष्मान आरोग्यम मंदिर थलकलां मे आयोजित – सीएचओ
स्मार्ट हलचल/चिकित्सा एवम स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार संचालित आयुष्मान भवः कार्यक्रम पूरे राजस्थान में क्रियाशील है उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान आरोग्यम मंदिर पर हेल्थ मेले का आयोजन किया जाना है उसी क्रम में आज साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिर थलकलां मे किया गया!
आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चांदमल रेगर ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में बीपी,शुगर,वजन,हीमोग्लोबिन,एचआईवी, हेपेटाइटिस,प्रग्नेंसी,मलेरिया, डेंगू,अनीमिया,स्तन & ओरल कैंसर स्क्रीनिंग,सर्वाइकल कैंसर एवम मौसमी बीमारियों का उपचार,टीबी से सस्पेक्टेड मरीजों का स्पुक्टम स्लाइड से स्क्रीनिंग ,30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का सी- बेक फॉर्म भर कर एन सी डी स्क्रीनिंग ऑनलाइन पोर्टल पर फीड करना,आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभार्थियों का ई – केवाईसी करवाना ,टेली के माध्यम से विशेषज्ञ उपचार और सुझाव आदि कार्यों को प्राथमिक रूप से किया जा रहा है!
साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुषमा सारण,आशा सहयोगिनी सत्यवती पराशर,चंद्रकांता शर्मा एवम ग्रामवासी पप्पू लाल कहार आदि मौजूद रहे!