उत्तम दीक्षित
धौलपुर – श्री रणछोड़ मचकुंडधाम विकास समिति द्वारा अपने पवित्र तीर्थ स्थल मचकुंडधाम को केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत श्री कृष्णा सर्किट में शामिल करवाने के लिए चलाई जा रही मुहिम को जन आंदोलन का रूप देने व जन सहभागिता को बढ़ाने के लिए शुरू की गए साप्ताहिक हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन का आयोजन पवित्र तीर्थ स्थल मचकुंडधाम पर किया गया।प्रमुख समाजसेवी जगन होटल के मालिक कौमी एकता संस्थान के कोषाध्यक्ष कैप्टन सुरेश चंद शर्मा जी के कर कमलों से दूसरे दिन के हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। दूसरे दिन अभियान में मचकुंडधाम प्रेमी आमजन , राजनैतिक , गैरराजनैतिक व सामाजिक संघठनों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।सभी ने मुहिम की सराहना की और हर संभव सहयोग की बात की।श्री रणछोड़ मचकुंडधाम विकास समिति के मुकेश शर्मा,श्रीमती संतोष शर्मा,एडवोकेट प्रमोद शर्मा,ऋतु पाण्डेय, अशोक सिकरवार,गिरीश उपमन्यु,महेश राजावत,प्रमोद पचौरी,बृज किशोर दीक्षित ,राम शर्मा ,लोकेश राजपूत,विराट परमार,अक्षत शुक्ला आदि सभी सदस्यों ने मचकुंडधाम पर आने वाले सभी को श्री कृष्णा सर्किट व अपने मुहिम के बारे में समझाया और हस्ताक्षर अभियान के लिए प्रेरित किया।कौमी एकता संस्थान के संयोजक एडवोकेट मदनमोहन शर्मा,अध्यक्ष राजकिशोर सिंह परिहार,महामंत्री महावीर प्रसाद,एडवोकेट भंवर सिंह राजपूत, लोधी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नवल लोधा अपनी पूरी टीम के साथ आये और विकास समिति को समर्थन पत्र दिया और हर संभव सहयोग देने के लिए बोला।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट जिला अध्यक्ष सरनाम सिंह सिकरवार,गोरे लाल कुशवाह,मोंटी राणा,यज्ञदत्त शर्मा,प्रमोद शुक्ला,आदि सभी ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए और सहयोग प्रदान किया।