अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर-स्मार्ट हलचल|जयपुर के पराग सैनी ने वेट केटेगरी 63 किलो कुश्ती ग्रीको रोमन में गोल्ड मेडल जीतकर जयपुर का नाम रोशन किया है। साथ ही नितेश सैनी ने वेट कैटिगरी 60 किलो कुश्ती ग्रीको रोमन में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। पराग सैनी और नितेश सैनी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर के रहने वाले हैं। केशव विद्यापीठ संचालित दामोदर दास डालमिया विद्यालय में पढ़ाई करते हैं। पराग और नितेश ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम भी रोशन किया है। दोनों के मेडल जीतने से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। सभी ने जीत की बधाइयां दी है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मूलचंद माली और कुश्ती प्रशिक्षक विक्रम सिंह (गुरु नानक संस्थान आदर्श नगर, जयपुर) ने बताया कि विद्या भारती राजस्थान की ओर से आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद समारोह विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरण मगरी सेक्टर 4 उदयपुर में आयोजित किए गए थे। जिसमें पराग सैनी ने वेट केटेगरी 63 किलो कुश्ती ग्रीको रोमन में गोल्ड मेडल और नितेश सैनी ने वेट कैटिगरी 60 किलो कुश्ती ग्रीको रोमन में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। पराग और नितेश के पिता गणेश सैनी उर्फ घनश्याम सैनी ने बताया कि दोनों बच्चों ने काफी समय से खूब मन लगाकर मेहनत की है। दिन रात मेहनत करके गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है। अभी स्टेट लेवल पर मेडल जीता है, अब आने वाले दिनों में नेशनल लेवल पर मेडल जीत कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।


