Homeभीलवाड़ावेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में देवराज ने जीता मिस्टर स्ट्रांग मेन का ख़िताब

वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में देवराज ने जीता मिस्टर स्ट्रांग मेन का ख़िताब

भीलवाड़ा । एम एल वी टेक्सटाइल इंजीनियरिंग कॉलेज मे मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी प्रताप मंडल उपाध्यक्ष विजय जायसवाल के मुख्य आतिथ्य मे वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आगाज हुआ । इस दौरान छात्रों ने अद्भुत शक्ति, संतुलन और खेल भावना का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अरविंद वशिष्ठ के मार्गदर्शन में किया गया, जबकि पूर्व प्रिंसिपल धीरेन्द्र शर्मा ने भी आयोजन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के आयोजन में स्पोर्ट्स इंचार्ज ए कन्नी राजा कॉलेज के शारीरिक शिक्षक डॉ युवराज सिंह, तथा एथलेटिक्स मैनेजर राजीव शाह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं कॉलेज के जनरल स्पोर्ट्स सेक्रेटरी शिवम् शर्मा ने आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था का सफलतापूर्वक संचालन किया।इस प्रतियोगिता में शहर की प्रतिष्ठित संस्था अल्टीमेट जिम का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ प्रतियोगिता मे विनोद यादव, इमरान पठान और राजीव शाह— ने प्रतिभागियों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।
प्रतियोगिता में लड़कियों की श्रेणी में पूजा मीणा ने गोल्ड , लक्षिता तिवारी ने सिल्वर और नंदिनी सिकलीगर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं लड़कों की अंडर 70 किलोग्राम कैटेगरी में आफताब पठान ने गोल्ड, इमरान पठान ने सिल्वर और सुमित विश्नोई ने कांस्य पदक हासिल किया।
अबोव 70 किलोग्राम कैटेगरी में भरत शर्मा ने गोल्ड, आर्यन शर्मा ने सिल्वर और सुनील चौधरी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। कार्यक्रम का सबसे प्रभावशाली क्षण स्ट्रॉन्ग मेन कैटेगरी रहा, जिसमें देवराज सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्ट्रांग मेन का खिताब अपने नाम किया,
कॉलेज प्रिंसिपल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के साथ-साथ खेल संस्कृति को भी मज़बूत करते हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES