Homeराजस्थानकोटा-बूंदीआईएएस में पदोन्नति होने पर डॉ. हरसहाय मीना व जुगलकिशोर मीना का...

आईएएस में पदोन्नति होने पर डॉ. हरसहाय मीना व जुगलकिशोर मीना का जमवारामगढ़ क्षेत्र में आगमन पर हुआ भव्य स्वागत सम्मान

– जमवारामगढ़ क्षेत्र में आगमन पर जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत-जेसीबी से स्वागत में जगह जगह बरसाए फूल

(शिवराज बारवाल मीना)

जयपुर/टोंक। स्मार्ट हलचल|जयपुर ग्रामीण जिले के जमवारामगढ़ क्षेत्र का नाम एक बार फिर प्रदेश में गौरव से लिया जा रहा है। जमवारामगढ़ क्षेत्र के दो होनहार प्रशासनिक अधिकारियों में डॉ. हरसहाय मीणा और जुगलकिशोर मीणा का आरएएस से आईएएस पद पर पदोन्नति होने पर रविवार को नायला कस्बे सहित क्षेत्र में भव्य प्रबुद्ध नागरिक गणों की ओर से अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। स्थानीय निवासियों व टीम टीएसएम द्वारा किए गए इस आयोजन ने एक जनउत्सव का रूप ले लिया। आपको बता दें चले कि आईएएस डॉ. हरसहाय मीणा जमवारामगढ़ क्षेत्र के कानडियावाला गांव के निवासी हैं जबकि आईएएस जुगल किशोर मीणा कुसलपुरा गांव से आते हैं। समाज सेवा से जुड़े दोनों आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में सर्वसमाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव-गांव व ढाणियों से आए सैकड़ों लोगों ने नायला चौपड़ पर इन दोनों अधिकारियों का ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। जुलूस के दौरान “जय-जय जमवारामगढ़” और “हमारे गौरव आईएएस” जैसे नारों से पूरा कस्बा गूंज उठा। इस अवसर पर जगह-जगह मंच बनाकर अभिनंदन समारोह रखे गए थे, जहां स्थानीय लोगों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने दोनों अधिकारियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस दौरान टीम टीएसएम व पंचायत समिति सदस्य सुमन मीणा, समदर्शी मीना, नवरत्न मीना, जिला परिषद सदस्य विजय मीणा सहित सर्व समाज के कई गणमान्य लोग इस मौके पर मौजूद रहे। हजारों की संख्या में एकत्रित लोगों ने अपने गांव व क्षेत्र के दोनों आईएएस बेटों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।
——– एक साथ दो आईएएस मिलना” जमवारामगढ़ वासियों के लिए लिए गर्व का क्षण ———
स्वागत सम्मान कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा, “यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। डॉ. हरसहाय मीणा और जुगल किशोर मीणा जैसे अधिकारी हमारे युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं।” वहीं, जिला परिषद सदस्य विजय मीणा ने कहा कि “इनकी सफलता ने पूरे समाज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।” डॉ. हरसहाय मीणा ने अपने संबोधन में भावुक होते हुए कहा कि “यह सम्मान मेरे लिए नहीं, पूरे जमवारामगढ़ क्षेत्र की मेहनत और आशीर्वाद का फल है।” उन्होंने युवाओं को मेहनत, ईमानदारी और संकल्प के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। जुगल किशोर मीणा ने भी क्षेत्रवासियों का आभार जताते हुए कहा कि वे सदैव सर्व समाज के उत्थान और जनसेवा को प्राथमिकता देंगे। समारोह के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति गीत और लोकनृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में दोनों अधिकारियों को केलो व लड्डुओं से तराज़ू में तोला गया। आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और क्षेत्र के युवाओं ने सेल्फी लेकर इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाया।
——— नायल भोमिया जी मंदिर समिति पदाधिकारियों ने भी किया स्वागत अभिनन्दन ———
स्वागत अभिनंदन समारोह की अंतिम कड़ी के अंदर दोनों पदोन्नत आईएएस का क्यारा झोल स्थित श्री नायल भोमिया कैलाशपुरी में भोमिया बाबा मंदिर समिति पदाधिकारी की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान समिति अध्यक्ष जगदीश मीणा, कोषाध्यक्ष हरसहाय मीणा, नारायण मीणा, रामदयाल मीणा, घनश्याम नाड़ियां की ढाणी सहित कहीं वरिष्ठ जनों ने स्वागत अभिनंदन किया। यह आयोजन न केवल एक स्वागत समारोह था, बल्कि एक संदेश भी – कि परिश्रम, शिक्षा और समर्पण से कोई भी बुलंदी हासिल की जा सकती है। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक जमवारामगढ़ महेन्द्रपाल मीणा, लक्ष्मीनारायण मेमोरियल ट्रस्ट की चैयरमैन सीआर सुमन मीणा, पूर्व प्रधान मंजू मीणा, पूर्व सरपंच समदर्शी मीणा, घनश्याम नाड़ियां की ढाणी, प्रहलाद मानोता, राजस्थान विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सुजाता मीणा, नवरत्न, नवरत्न छांडवाल, रामकल्याण भावपुरा, पन्नालाल मीणा, मूलचंद मीणा, फूलचंद घाटी, एसडीएम, रोहिताश, अमित, रमेश छाँड़वाल नायला, अभिषेक ब्याडवाल रायसर सहित हजारों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES