लाडपुरा|स्मार्ट हलचल|बानोड़ा बालाजी के आचार्यत्व एवं शेषावतार कल्लाजी महाराज के सानिध्य में निकाली जा रही राम दिव्य रथ यात्रा के लाडपुरा चौराहे प्रवेश पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। श्री बिहारी नाथ देवनारायण मंदिर विकास एवं प्रबंध संस्थान के अध्यक्ष नन्द किशोर सनाढ्य ने बताया कि श्री राम कृष्ण कल्कि शक्ति महायज्ञ श्री 1008 आचार्यत्व एवं श्री 1008 शेषावतार श्री कल्लाजी महाराज के सानिध्य में श्री राम दिव्य रथ बुधवार को शाम 4:15 बजे श्री बालाजी मंदिर श्रीनगर से लाडपुरा चौराहे से श्री बिहारी नाथ देवनारायण मंदिर लोगों ने स्वागत किया। वहीं ग्रामीणों ने गांवों में भी रथयात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की। लाडपुरा चौराहे पर बानोड़ा बालाजी कैलाशचन्द्र शमां एवं यज्ञ आचार्य मदन लाल पंडित नारायण लाल द्वारा मंत्रोच्चार से शुभारंभ और देवनारायण मंदिर विकास एवं प्रबंध संस्थान के द्वारा रथ यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। श्री बिहारी नाथ देवनारायण मंदिर महोत्सव एवं पंच दिवसीय पंच कुण्डात्मक महायज्ञ कार्यक्रम में राम दिव्य रथ यात्रा प्रवेश रहेगा। इस अवसर पर भगवान सुथार, दिनेश सिंह शक्तावत, मोडू माली, मोहन सिंह शक्तावत, शंभू धाकड़, नंद गुर्जर भोपा, कैलाश चंद सोडाणी, कालू सुथार पटेल, सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।


