सादुलपुर, (बजरंग आचार्य) –
4 जुलाई 2025 को महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय सादुलपुर में नव प्रवेशित बच्चों का तिलकार्चन एवं माला पहनाकर विद्यालय स्टाफ द्वारा स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। विद्यालय में पहले दिन का यह अभिनन्दन समारोह बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और भविष्य के प्रति उम्मीद लेकर आया। प्रधानाचार्य उर्मिला पूनिया ने बताया की प्रवेश प्रक्रिया शालादर्पण पोर्टल के माध्यम से सम्पन्न हुई है। एवं जिन कक्षाओं में सीटे रिक्त रह गई है उनके लिए 6 जुलाई से पुनः प्रवेश लिए जाएगें। इस अवसर पर विद्यालय में नव पदस्थापित भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान के व्याख्याताओं का भी स्वागत किया गया एवं समस्त स्टाफ ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं संस्कार देने का संकल्प लिया।