रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी । शहर में गत 26 वर्षों से इमामत करते हुए कोम की खिदमत कर रहे
अल्ताफिया मस्जिद के ईमाम सलीम ख़ान साहब को शहर के नायब शहर काजी के पद पर नियुक्त किया गया है । इस अवसर पर पूर्व जलसा कमेटी सदस्यो की और से किया नवनियुक्त नायब शहर काज़ी साहब का फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।
इस दौरान पार्षद राज़िक अंसारी, सिराज खान,नईम खान, इदरीस अंसारी, आलम अब्बासी, अब्दुल हलीम,शाहिद मंसूरी, साहिल आदि मौजूद रहे ।