स्मार्ट हलचल,प्रतापगढ़। निदेषालय नागरिक सुरक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार वर्ष 2019-20 एवं 2021-22 के लिए 100 स्वयं सेवक का मनोनयन के लिए दिषा-निर्देष प्रदान किये गये एवं 3 अगस्त 2022 द्वारा संषोधित कर 242 स्वयं सेवक का मनोनयन कर बुनियादि एवं सेवा प्रषिक्षण के लिए लक्ष्य आवंटित किया गया।
जिला कलक्टर एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा डाॅ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि निर्देषों की पालना के अनुसार जिले के समस्त पांच उपखण्ड से प्राप्त आवेदनों में पात्र 183 स्वयं सेवको को दिनांक 16 सितम्बर 2022 से 25 सितम्बर 2022 तक बुनियादि एवं सेवा प्रषिक्षण दिया गया है। जिसमें सफल रहे 178 अभ्यर्थियों की सूची 7 अक्टूबर 2022 का जारी कर पुलिस सत्यापन एवं चिकित्सा प्रमाण प्रस्तुत किये जाने के लिए निर्देष प्रदान किए गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस सत्यापन एवं चिकित्सा प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के उपरान्त निदेषालय के अनुसार प्रषिक्षण उपरान्त प्रषिक्षित स्वयं सेवकों को नागरिक सुरक्षा अधिनियम 1968 के अनुसार सदस्यता फार्म (ए,बी,सी,डी) भरवाये गये है एवं नागरिक सुरक्षा अधिनियम की धारा 5क के अन्तर्गत 3 वर्ष की अवधि के लिये नामांकन सेवाएं आवंटित की गई है। पात्र स्वयं सेवक वर्ष 2022-23 नागरिक सुरक्षा कल्याण कोष की राषि रूपये 100/- कार्यालय नागरिक सुरक्षा प्रतापगढ़ में 31 मार्च 2023 तक जमा करा कर रसिद प्राप्त कर लेवें। उन्होंने बताया कि स्वयं सेवक को आवष्यकतानुसार किसी भी कार्य के लिए तैनात किया जा सकता है।