प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए समर्पित है भजनलाल सरकार : अविनाश गहलोत
राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुआ अंत्योदय कल्याण समारोह, जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश स्तर से किया संवाद, कहा- प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने का संकल्प
बजरंग आचार्य
चूरू। स्मार्ट हलचल/राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया जा रहे सप्ताहिक समारोह अंतर्गत गुरुवार को अंत्योदय कल्याण समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य अतिथि में भरतपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से जिला मुख्यालय पर मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम वीसी के जरिए जुड़ा रहा। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने शिरकत की। सीईओ श्वेता कोचर, एसीईओ दुर्गा ढाका, एसजेईडी डीडी नगेंद्र सिंह राठौड़, बीडीओ महेन्द्र भार्गव, प्रेम सिंह चौहान, रामनिवास भुंवाल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
जनता के कल्याण के लिए समर्पित है भजनलाल सरकार
इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी बजट घोषणाओं से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक सुविधाएं एवं संसाधन मुहैया करवाने की दृष्टि से सौगात दी है। सरकार की मंशा है कि गरीब एवं वंचित वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाया जाए और उनको समुचित सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध करवाए जाएं।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के विशेष प्रयासों से भ्रष्टाचार और पेपर लेकर प्रकरणों पर रोक लगी है। सीएम शर्मा युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसलिए बीते डेढ़ साल में प्रदेश में आयोजित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में एक भी पेपर लीक प्रकरण नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता की मांग के अनुसार बजट घोषणाएं की है और अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के समन्वय के साथ इन बजट घोषणाओं को शत- प्रतिशत और यथाशीघ्र धरातल पर उतारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार राजस्थान की जनता के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सभी को समान रूप से आगे बढ़ाने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत और वसुंधरा राजे सिंधिया ने अंत्योदय की भावना को राजस्थान के जनमानस में मजबूत और सुदृढ़ करने का काम किया। प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जमीनी हकीकत से वास्ता रखते हुए जमीन स्तर पर बेहतरीन प्रयासों के लिए काम कर रहे हैं। बजट घोषणा के माध्यम से चूरू जिले में विभिन्न सौगात दी गई हैं। सड़क, नहरी क्षेत्र, पेयजल, युवा कल्याण व रोजगार, कृषक कल्याण आदि सभी क्षेत्रों को छूने का प्रयास किया गया है।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि प्रदेश सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित कर रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं को देखते हुए मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल एवं ट्राई साइकिल, सहायक अंग उपकरण आदि भी दिए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा यह एक संबल का कार्य है। हमारी सरकार की मंशा है कि सभी को समान अवसर और समान लाभ मिले।
जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार घर- घर तक योजनाओं के पहुंच सुनिश्चित कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में प्रत्येक पात्र व्यक्ति का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है।
दौलत तंवर ने भी विचार व्यक्त किए।
इस दौरान ओम सारस्वत, विमला गढ़वाल, फतेहचंद सोती, नरेंद्र कंवल, अभिषेक चोटिया, नरेन्द्र काछवाल, दीनदयाल सैनी, सुरेश सारस्वत, धर्मेंद्र राकसिया, नरेंद्र सैनी, श्रीराम शर्मा, सुनील ढाका, अख्तर खान आदि उपस्थित रहे। संचालन रवि दाधीच व शिवकुमार शर्मा ने किया।
लाभार्थियों को वितरित किए सहायक अंग उपकरण, प्रॉपर्टी पार्सल व मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल
इस अवसर पर अतिथियों ने स्वामित्व योजना अंतर्गत रमजान खान, चेतन भार्गव, बाबूलाल, अभय कुमार, जगदीश प्रसाद, रणजीत आदि को प्रॉपर्टी पार्सल, कुंजबिहारी, नारायणराम, भावना, कालूराम, इमरताराम को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, अंकित को सीपी चेयर, फरजाना को ट्राईसाइकिल तथा कन्हैयालाल, नारायण सिंह, पलक, परमेश्वरी, अमीना, कमला देवी, भगवानाराम, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद आहिल, सुभाष चंद्र, मोहनलाल, असगर अली अंकित आदि को श्रवण यंत्र प्रदान कर राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। गुरुवार को स्वामित्व योजना अंतर्गत 1000 प्रॉपर्टी पार्सल, 64 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 02 ट्राईसाइकिल, 30 श्रवण यंत्र व 01 सीपी चेयर वितरण किया गया।
प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने का संकल्प – शर्मा
प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की प्रगति व उन्नति के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। हमारी सरकार ने 5000 गांवों को बीपीएल मुक्त बनाने का संकल्प उठाया है। सरकार प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने के संकल्प के लिए समग्र प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि गरीबों को मुख्य धारा में जोड़ा जाए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की भावना को साकार करते हुए गरीब व अंतिम छोर के व्यक्ति को आगे बढ़ाने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। केंद्र सरकार युवा, महिला, किसान एवं मजदूर को सशक्त बनाकर एक विकसित राष्ट्र की भूमिका को साकार कर रही है। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए हमारी सरकार महिला, युवा, किसान व गरीब कल्याण के संकल्प के साथ राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने के लिए जुटी हुई है।