Homeभरतपुरलोकसभा चुनाव 2024 निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं सुव्यवस्थित मतदान सम्पन्न

लोकसभा चुनाव 2024 निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं सुव्यवस्थित मतदान सम्पन्न

लोकसभा चुनाव 2024 निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं सुव्यवस्थित मतदान सम्पन्न

जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने डीग, नगर एवं कामां के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

रेखचन्द्र भारद्वाज

डीग|जुरहरा|स्मार्ट हलचल/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी, भयमुक्त एवं सुव्यवस्थित ढंग से शुक्रवार को डीग जिले में सम्पन्न हुए।जिले में जमीनी स्तर पर लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी, भयमुक्त एवं सुव्यवस्थित ढंग से क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने सुबह से देर शाम मतदान समाप्ती तक दिन भर सम्पूर्ण जिले का दौरा कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और निर्वाचन आयोग की मुहिम को जिले में सफल बनाया| इस दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कुल 24 से अधिक भयग्रस्त, संवेदनशील व अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया और जमीनी स्तर पर कानून एवं आधारभूत व्यवस्थाओं क्रियान्विति को सुनिश्चित किया गया| इनमे नगर विधानसभा क्षेत्र के पाँनहोरी,जनूथर, नगर, सीकरी, कामां विधानसभा क्षेत्र के गोपालगढ़, पहाड़ी, सतवास, कामाँ, जुरहरा एवं डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र के डीग, अऊ, कुम्हेर शामिल हैं।

प्रातः 9 बजे तक डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में 8.31, कामां विधानसभा क्षेत्र में 10.5 एवं नगर विधानसभा क्षेत्र में 9.85 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार प्रातः 11 बजे तक डीग-कुम्हेर में 18.43, नगर में 25.57, वहीं कामां में 22.67 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं दोपहर 1 बजे तक डीग-कुम्हेर में 27.63, कामां में 34.6 एवं नगर में 36.92 प्रतिशत मतदान हुआ। अपरान्ह 3 बजे तक डीग-कुम्हेर में 33.25, नगर में 43.9, कामां में 41.5 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार सांय 5 बजे तक डीग-कुम्हेर में 39.8, नगर में 52.52, कामां में 49.24 प्रतिशत मतदान हुआ। सांय 6 बजे तक अंतिम मतदान प्रतिशत डीग-कुम्हेर में 47.9, नगर में 58.9, कामां में 62.85 रहा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES