Homeराष्ट्रीयपश्चिम बंगाल के एगरा में स्थित एकअवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने...

पश्चिम बंगाल के एगरा में स्थित एकअवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से नौ लोगों की मौत ,NIA जांच की मांग

पश्चिम बंगाल के एगरा में स्थित एक अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट हो गया है। दुर्घटना में 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। पूर्व मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक अमरनाथ के ने घटना को लेकर जानकारी दी।

पूर्वी मेदिनीपुर जिले के इगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को विस्फोट हो गया था। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ‘विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि वो घर ही ढह गया जिसमें ये फैक्ट्री चल रही थी’। ग्रामीणों ने भी आंखों देखा हाल बताया है। उन्होंने कहा कि ‘पूरा घटनास्थल युद्ध क्षेत्र जैसा नजर आ रहा था और चारों तरफ लोगों के शरीर के चिथड़े पड़े थे, वहीं कई जगह मलबा बिखरा हुआ था’।

घटना पर तुरंत एक्शन लेते हुए बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने CID जांच का आदेश दिया है, वहीं बीजेपी ने इस घटना की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र भी लिखा है।

भाजपा ने इस घटना के लिए एनआईए जांच की मांग की है, वहीं सीएम ममता बनर्जी ने घटना के बाद कहा था कि इस मामले में एनआईए की जांच होती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि “पश्चिम बंगाल-ओडिशा सीमा के पास एक गांव में एक मकान में यह अवैध पटाखा विनिर्माण इकाई चल रही थी। वहां बनाए जाने वाले पटाखे ओडिशा भेजे जाते थे। स्थानीय श्रमिक वहां काम करते थे”। इसके अलावा, TMC सरकार ने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को ढाई-ढाई लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है। राज्य सरकार उनके इलाज का खर्च उठाएगी।

सीएम ममता ने बीजेपी द्वारा की जा रही NIA जांच की मांग पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- “हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है। यह उनके नेताओं का जिला है, इसलिए उनके कुछ फॉर्मूले हैं। जांचकर्ताओं को पता लगाने दीजिए।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -