पश्चिम बंगाल के एगरा में स्थित एक अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट हो गया है। दुर्घटना में 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। पूर्व मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक अमरनाथ के ने घटना को लेकर जानकारी दी।
पूर्वी मेदिनीपुर जिले के इगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को विस्फोट हो गया था। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ‘विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि वो घर ही ढह गया जिसमें ये फैक्ट्री चल रही थी’। ग्रामीणों ने भी आंखों देखा हाल बताया है। उन्होंने कहा कि ‘पूरा घटनास्थल युद्ध क्षेत्र जैसा नजर आ रहा था और चारों तरफ लोगों के शरीर के चिथड़े पड़े थे, वहीं कई जगह मलबा बिखरा हुआ था’।