Homeस्पोर्ट्सवेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 8रनों से...

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 8रनों से हरा दिया

West Indies & Australia Test Series:-ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर वेस्टइंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को 8 विकेट से अपने नाम करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को मैच की चौथी पारी में 216 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही हालांकि स्टीव स्मिथ ने एक छोर को जरूर संभाले रखा लेकिन उनकी नाबाद 91 रनों की पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। वहीं विंडीज टीम साल 1997 के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली बार कोई टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हो सकी है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर पिंक बॉल टेस्ट मैच में हराने वाली वेस्टइंडीज पहली टीम भी बन गई है।

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई वेस्टइंडीज की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डिसिल्वा ने 79 रन बनाये। उनका साथ देने के लिए केवम हॉज ने भी 71 रन की पारी खेली। महज 64 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिरने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने 211 रन की की साझेदारी की और वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति प्रदान की।

अंत में केविन सिंक्लेयर ने भी 50 रन का अहम योगदान दिया। जिसके चलते वेस्टइंडीज पहली पारी में 311 रन बनाने में काम्याब हुई। वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर इस पारी में फ्लॉप साबित हुआ कप्तान क्रेग ब्रेथवेट(4), तेजनारायण चंद्रपॉल(21), कृक मैकेंजी(21) और एलिक एथनजे(8) सस्ती में आउट हुए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट हासिल किए थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES