हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा पर एक भी दाग न हो। साथ ही खूबसूरत दिखना चाहती हैं। लेकिन यह सभी के लिए संभव नहीं है। इसलिए बहुत से लोग तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाते हैं। फिर भी कई बार मनचाहा परिणाम नहीं मिलता है। इसलिए बहुत से लोग बाजार में मिलने वाली क्रीमों, ब्यूटी ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनसे त्वचा खराब होती है। जो सुंदरता होती है वह भी कम हो जाती है। आपको पता है? बिना एक पैसा खर्च किए.. घर पर ही हम खूबसूरत तैयार हो सकते हैं। ये आपको स्थायी सुंदरता प्रदान करेंगे। इनसे आपको मेकअप करने की जरूरत भी काफी हद तक कम हो जाएगी। इसके अलावा ये आपकी त्वचा और स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी हानिकारक नहीं हैं। ये आपकी त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाते हैं। तो आइए जानते हैं नहाने से पहले आपको अपने चेहरे पर किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।
नहाने से पहले त्वचा पर क्या लगाएं
- बेसन और दूध- नहाने से पहले बेसन और दूध को मिलाकर लगाने से चेहरे पर निखार आने लगता है। इसके लिए जरूरत के हिसाब से बेसन लें और उसमें दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर 10-15 मिनट लगाकर रखें। नहाते समय हाथ से मलते हुए साफ करें और फिर पानी से चेहरे को धो लें। इससे चेहरा बेदाग बनता जाएगा और डेड स्किन साफ हो जाएगी।
- ओट्स और दही- स्किन के लिए ओट्स और दही का पेस्ट भी फायदेमंद है। इसके लिए ओट्स को पीसकर पाउडर बना लें और इसमें दही मिला लें। इसे चेहरे पर लगाएं और गर्दन, गले पर मलते हुए क्लीन करें। इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। इससे डेड स्किन सेल्स साफ हो जाएंगी और त्वचा मुलायम बन जाएगी।
- टमाटर- स्किन के लिए टमाटर बहुत ही फायदेमंद होता है। आप टमाटर की प्यूरी बना लें इसे चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। टमाटर में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन होते जो आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं। टमाटर लगाने से एक्सेस ऑयल कम होता है और स्किन चमकदार बनाती है।
- कच्चा दूध- अगर कुछ समझ नहीं आ रहा है तो चेहरे पर कच्चा दूध ही लगा लें। फेक पर कच्चा दूध लगाने से दाग धब्बे दूर होते हैं। दूध में एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं जो त्वचा पर जमा डेड स्किन सेल्स को क्लीन करते हैं। रोजाना त्वचा पर कच्चा दूध लगाने से स्किन चमकदार और मुलायम बनती है।