(महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा /स्मार्ट हलचल/जिले के हमीरगढ़ स्थित काबरा माताजी ( झांतला माता ) मंदिर में मानव सेवा के उद्देश्य से व्हील चेयर्स, होकर कुछ कंबोड्स शीट तेली समाज युवा फाउंडेशन द्वारा भेट की गई। तेली समाज प्रदेश प्रवक्ता शिवलाल तेली ने बताया कि यह सभी उपकरण माताजी की शरण में आए हुए भक्तों के लिए ओर लखवा रोग से पीड़ित मरीजों की सुविधा हेतु प्रदान की गई है। इस प्रकार की सेवा युवा फाउंडेशन कई वर्षों से लगातार कर रहा तथा पूर्व में भी मांडलगढ़ स्थित बाणमाता जी,बीड़ा की माता जी, पुर में भी मानव सेवा हेतु इन्ही उपकरनो की सुविधा फाउंडेशन द्वारा की गई जिसे लेकर सर्व समाज में एक हर्ष का विषय व्याप्त हुआ I