Homeभीलवाड़ाजब माताएँ मंच पर आती हैं, तो बच्चों को मिलती हैं प्रेरणा...

जब माताएँ मंच पर आती हैं, तो बच्चों को मिलती हैं प्रेरणा और आत्मविश्वास: ओम प्रकाश नराणीवाल

(पंकज पोरवाल)

श्री महेश पब्लिक प्री प्राइमरी विंग में दीपावली सेलिब्रेशन का आयोजन, नन्हें मुन्ने छात्रों ने दी सुन्दर प्रस्तुतियां

भीलवाडा।  श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित श्री महेश पब्लिक प्री प्राइमरी विंग में दीपावली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। श्री महेश सेवा समिति के निर्देशक व विद्यालय प्रभारी दिनेश शारदा ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सीमा केदार, श्रीमती सरला बाहेती, श्रीमती हिंगड़, महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश नराणीवाल, सचिव राजेंद्र कुमार कचौलिया, उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया, सत्यनारायण मूंदड़ा, सहसचिव प्रह्लाद राय हींगड़, कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती, संचालक सदस्य ओमप्रकाश मालू, दिलीप तोषनीवाल, सुरेश चंद्र काबरा, चंद्र प्रकाश काल्या, निर्णायक के रूप में श्रीमती प्रिया योगी, श्रीमती कनु प्रिया, श्रीमती सुनीता शारदा, श्रीमती मधु सामरिया, श्रीमती रविंद्र कौर, श्रीमती अल्पना कचोलिया, श्रीमती संतोष तोषनीवाल, श्रीमती मंजू काल्या, श्रीमती लीला नाराणीवाल, श्रीमती आशा काबरा, श्रीमती रुचि अग्रवाल तथा अभिभावक आदि उपस्थित रहे। समिति के पदाधिकारियों और पधारे हुए विशिष्ट अतिथियों का स्वागत अपर्णा व तिलक के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम में प्री प्राइमरी कक्षाओं के प्ले ग्रुप से यूकेजी तक के नन्हें मुन्ने छात्रों द्वारा डांस, जिमनास्टिक, हुला-हू की सुन्दर प्रस्तुति दी गई जिसने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में छात्रों के साथ उनकी माताओं ने मौम्स एंड मी डांस, रंगोली, मांडना, थाली सजाओ, बांदरवाल, फायरलेस कुकिंग आदि प्रतियोगिताओं में बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि झा भार्गव ने कहा दीपावली का उत्सव तभी सार्थक होता है जब उसमें परिवार, विद्यालय और समाज आदि सभी की सहभागिता हो। इस वर्ष हमारे विद्यालय में बच्चों के साथ उनकी माताओं ने भी भाग लेकर इस पर्व को और विशेष बना दिया। इससे विद्यालय में एक परिवार जैसा वातावरण बना, जो शिक्षा और संस्कार दोनों के लिए अत्यंत आवश्यक है। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नराणीवाल ने कहा कि हमारे विद्यालय की माताएँ केवल अभिभावक नहीं, बल्कि बच्चों की पहली गुरु हैं। दीपावली कार्यक्रम में उनकी सक्रिय भागीदारी ने यह सिद्ध किया कि जब माताएँ मंच पर आती हैं, तो बच्चों को प्रेरणा और आत्मविश्वास दोनों मिलते हैं। विद्यालय प्रबंधन इस अद्भुत सहभागिता के लिए सभी माताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता है। सचिव श्री राजेंद्र कचौलिया ने कहा कि बच्चों ने अपने उत्साह से दीपावली की चमक को और बढ़ाया, वहीं माताओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और प्रस्तुतियों के माध्यम से यह दिखाया कि संस्कार और सृजनशीलता घर-घर में जीवित है। यह मिलन भावी पीढ़ी को संस्कृति से जोड़े रखने का सुंदर उदाहरण है। कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यालय और अभिभावकों के बीच संबंध और भी मजबूत होते हैं। दीपावली के इस अवसर पर माताओं और बच्चों की संयुक्त भागीदारी ने यह साबित किया कि जब परिवार और विद्यालय साथ आते हैं, तो हर आयोजन शिक्षाप्रद और आनंदमय बन जाता है। विद्यालय प्रभारी दिनेश शारदा ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन को गर्व है कि दीपावली जैसे सांस्कृतिक पर्व को बच्चों और उनकी माताओं ने मिलकर एक अद्भुत उत्सव में परिवर्तित कर दिया। इस संयुक्त सहभागिता ने न केवल विद्यालय को प्रकाशमय किया, बल्कि एक सुंदर संदेश भी दिया कि परिवार और विद्यालय के मिलन से ही सच्चे संस्कारों की ज्योति प्रज्वलित होती है। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी के रूप में विजेता रही माताओं को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन लक्ष्मीजी की महाआरती के साथ संपन्न हुआ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES