Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमैं रहूँ या न रहूँ, भारत यह रहना चाहिए

मैं रहूँ या न रहूँ, भारत यह रहना चाहिए

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ‘भारत यह रहना चाहिए’ की लॉन्चिंग

कोटा।स्मार्ट हलचल/भारत के निर्माण में हर किसी का योगदान है – छोटा हो या बड़ा, कामदार हो या व्यवसायी, सफाई कर्मी से लेकर डॉक्टर और जवान तक – सबका खून व पसीना इस देश के निर्माण में लगा है। सबकी अपनी-अपनी भूमिका है।मार्स स्टूडियो प्रोडक्शन के इस गाने ‘भारत यह रहना चाहिए’ की लॉन्चिंग राजकीय कला महाविद्यालय में आयोजित की गई। प्रधानाचार्य रोशन भारती, प्रोफेसर शालिनी भारती एवं समय सिंह मीना ने इस गाने का पोस्टर विमोचन किया।
प्रोड्यूसर एवं निर्देशक मीता अग्रवाल ने बताया कि बड़ी एलसीडी स्क्रीन पर गाना दिखाया गया। कोटा के कुछ सुंदर नजारों को समेटे यह देश-भक्ति का गीत सभी को बहुत पसंद आया। गाने की शुरुआत लांबा पीपल गांव के खेत में बच्चों के साथ कोहरे में की गई और देश के जवानों के प्रयासों को रेखांकित करके समाप्त किया गया।
गाने को शिवाजी पार्क, कोटा के समीपवर्ती खेत, शहर की विभिन्न स्थानों पर फिल्माया गया।
शनिवार को एम बी इंटरनेशनल और अकलंक स्कूल में भी इसकी स्क्रीनिंग की गई, जहाँ इसे सराहा गया।

यह रही टीम
जिसमें निदेशक मीता अग्रवाल,त्रिलोक वैष्णव ने छायाकार,ऋषभ सोनी द्वारा संगीत एवं,आर्यन टॉकरा
संपादक का कार्य किया। गायक मीता अग्रवाल,ऋषभ सोनी व राहुल शर्मा थे। संगीत मिश्रण का कार्य ऋषभ सोनी और अभिनव खंडेलवाल ने किया।वहीं जीवन, हरिओम सर्पोट स्टाफ रहे।मीता अग्रवाल ने इस अवसर पर यूआईटी कोटा शहर
नगर निगम कोटा,लाम्बा पीपल गांव,कला महाविद्यालय का विषेश आभार प्रकट किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES